Top 3 Best Web Hosting For WordPress 2023
हम बात करने वाले हैं की अगर आप एक वेबसाइट अपना डिवेलप करना चाहते हैं या फिर करवाना चाहते हैं तो कौन सा ऐसा वेव होस्टिंग (Best Web Hosting For WordPress)है जिसे आपको लेना चाहिए कौन सी ऐसी कंपनी है जो आपके आवश्यकता के हिसाब से आपको बेव होस्टिंग प्रोवाइड करती है, मैं आपको तीन ऐसे कंपनी के बारे में बताऊंगा जो की बेस्ट है,
इंडिया में सबसे अच्छा सर्विस प्रोवाइड करती है, अच्छी स्पीड आपके वेबसाइट को प्रोवाइड करेगी क्योंकि, जब हम एक वेबसाइट बनाते हैं तो हमें कुछ बातों को ध्यान में रखना पड़ता है,
हम जिस कंपनी से अपना वेबसाइट होस्ट करवा रहे हैं या वेब होस्टिंग ले रहे हैं उनका सरवर अगर उसे कर रहे हैं डोमेन हम परचेज कर रहे हैं तो क्या वह सपोर्ट अच्छा प्रोवाइड कर रहा है.?
क्या हमारे वेबसाइट के स्पीड को मेंटेन करके रखा है उनका सरवर सल की सपोर्ट मिल रही है हमारे वेबसाइट को ईमेल आईडी अगर हमें बनाना है तो उसे पर भी अच्छा सपोर्ट हमें देखने को मिल रहा है या नहीं मिल रहा है तो काफी सारी चीज हमें ध्यान में रखनी होती है एसएसडी ड्राइव मिल रहा है या नहीं मिल रहा है हमें बाईकें में 24 * 7 कस्टमर सर्विस मिल रहा है की नहीं मिला तो इन सारी चीजों को ध्यान में रख के ही हमें कंपनी को सिलेक्ट करना होता है की हम किस कंपनी के साथ जाएं किस कंपनी से.
हम अपने वेबसाइट के लिए डोमेन परचेज करें और होस्टिंग परचेज करें बिकॉज जब भी हम वेबसाइट की बात करते हैं तो हमें दो चीजों की आवश्यकता होती है एक डोमेन की आवश्यकता होती है डोमेन यानी की आपका नाम. या फिर जैसे हमारी यूट्यूब चैनल का नाम है Online Techworld तो इसका भी एक वेबसाइट है तो हमें नाम मिल रहा है की नहीं मिल रहा है सबसे पहले तो यह अपने वेबसाइट का नाम तो हमने ले लिया नाम के साथ दोनों वेबसाइट पर डाटा होगा उसको होस्ट करने के लिए होस्टिंग भी परचेज करनी पड़ती है यानी की आपको एक स्पेस परचेज करना पड़ता है या फिर रेंट पर लेना पड़ता है.
जहां पर आप अपने वेबसाइट इमेज हो गए टैक्स गए या फिर वीडियो हो गए या फिर अपने पीडीएफ फाइल्स वगैरा हो गए जो भी आप अपने वेबसाइट पे डालना चाहते हैं उसको रखने के लिए एक स्पेस चाहिए आप अपने पर्सनल कंप्यूटर से तो वेबसाइट को रन करेंगे नहीं उसको होस्ट करेंगे नहीं तो एक अच्छा सर्विस प्रोवाइडर चाहिए होता है जो एक हाई स्पीड होस्टिंग हमें प्रोवाइड कर सके तो जो कंपनी हमें सस्ते में डोमेन प्रोवाइड कर रही है जो कंपनी हमें सस्ते में और हाई स्पीड में जो है सर्वर प्रोवाइड कर रहा है यानी की होस्टिंग प्रोवाइड कर रहा है.
कौन सी ऐसी कंपनी है जिसके साथ हम जा सकते हैं बिकॉज एक बार वेबसाइट बनाने में हमें कुछ इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है होस्टिंग लेने के लिए पैसे देने पड़ते फिर जो वेबसाइट का डिज़ाइन होगा उसको डिज़ाइन करने के लिए भी हमें पैसे खर्च करने पड़ते हैं तो जब हम इतना सारा इन्वेस्टमेंट कर रहे तो ऑफ कोर्स सी बातें एक अच्छी कंपनी के साथ ही जुड़ के हमें कम करना है की कल को हमारा वेबसाइट डाउन ना हो जाए हमारा वेबसाइट हैक ना हो जाए तो यह सारी चीज हमें ध्यान रखनी पड़ती है.
आज मैं आपको तीन ऐसे कंपनी के बारे में बताऊंगा काफी अच्छा सर्विस प्रोवाइड करते हैं इनका जो Back end सपोर्ट है वो भी काफी स्ट्रांग है काफी सारे लोग जो है इसको उपयोग करते हैं और काफी अच्छा इनका रिव्यू है पर्सनल लेवल पे मैं भी इन तीनों कंपनियों को उपयोग करता हूं अपने वेब होस्टिंग के लिए और काफी अच्छा रिस्पांस है, हर कंपनी में कुछ नेगेटिव और कुछ पॉजिटिव पॉइंट्स होते हैं.
मैं आपको सारी बातें क्लियर कर दूंगा की किस कंपनी में नेगेटिव क्या है और पॉजिटिव क्या है उसके बाद आप आसानी से जो है अपनी आवश्यकता के हिसाब से होस्टिंग परचेज कर सकते हैं या फिर उसे कंपनी के साथ अपना वेबसाइट पोस्ट कर सकते है.
Our Best 3 Picks Web Hosting
1. Bluehost
आपको प्रीमियम फीचर्स चाहिए और अगर आपको प्रीमियम सर्विसेज चाहिए तो उसके लिए है Bluehost में अगर आप एक फूल वेबसाइट बना रहे हैं वर्डप्रेस के थ्रू अगर आपको प्रीमियम सर्विस चाहिए तो आप Bluehost के साथ जा सकते हैं Bluehost Hostinger से थोड़ा कॉस्टली पड़ता है ब्लू होल्स 2001 में स्टार्ट हुआ था और तब से लेकर आज तक यह प्रीमियम वेब होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर है,
आपको मिलेगा मैं आपको बता देता हूं इसमें तीन प्लान इनका भी है वैन बेसिक है जिसमें ₹169/mo* से यह स्टार्ट करते हैं और इसमें आप एक वेबसाइट और 50 जीबी स्ट उसे कर सकते हो आप उसे कर सकते हो 100 प्लस वर्ड प्रेस थीम इंस्टॉल कर सकते हो और डोमेन आपको One Year का आपको मिल जाता है फ्री में साथ में ही वर्डप्रेस के सारे फीचर्स आपको मिल जाते हैं जो की कहीं और नहीं मिलते हैं.
स्पीड बूस्टिंग सीडीएन जो है वो भी मिल जाता है, अगर आप वेबसाइट बनाते हो तो आपको पता है, और साथ में wordpress देखने को मिल जाता है, काफी सारे चीज आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा. साथ में ऑटोमेटिक डेली मैलवेयर स्कैनर भी मिल जाता है ₹169/mo* में यह प्रीमियम फीचर्स के साथ आपको एक पैकेट प्रोवाइड करते हैं, तो काफी सारे जो लोग हैं जिनको प्रीमियम सर्विस चाहिए वो Bluehost के साथ जाते हैं,
इनका जो कंट्रोल पैनल है वो भी काफी यूजर फ्रेंडली है इजी तो नहीं बोलूंगा, यूजर फ्रेंडली है यानी की एक ले मैन अगर नॉर्मल अपने सिस्टम को सेटअप करता है, नॉर्मल एक वेव होस्टिंग सर्वर को अपने हिसाब से सेटअप कर सकता हूं, तो यह एक फायदा है अगर आप Bluehost के साथ जाते हो आपको एक प्लस प्लान मिलता है जो की ₹279/mo* का है और इसमें भी आपको अनलिमिटेड वेबसाइट का फीचर मिल जाता है.
जितने भी ट्रैफिक ए रही है कोई प्रॉब्लम नहीं है, यहां पे वो लिमिटेशन आपको देखने को नहीं मिलेगा साथ में ही काफी सारे आपको Other फीचर्स मिल जाते हैं जो फीचर्स आपको बेसिक में मिल रहे द उसके अलावा भी आपको यहां पे सो ऑप्टिमाइजर वगैरा ये सारे फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा जैसा की मैंने आपको बताया की आपको प्रीमियम फीचर्स चाहिए तो आप Bluehost के साथ जा सकते हो इसी में एक रिकमेंड इनका प्लान है जिसका नाम है चॉइस प्लस और इनकी प्राइजिंग भी से है ₹279/mo* पर मंथ है इसमें आपको से सारे प्लस के फीचर्स ही मिलते हैं,
और साथ में आपको जो है डोमेन प्राइवेसी और डेली बैकअप कभी फीचर्स मिल जाता है, यानी की वेबसाइट का डेली बैकअप का फीचर्स आपको मिल जाता है, 100 प्लस फ्री स्टॉक इमेजरी लाइब्रेरी आपको इसमें मिल जाती है, तो ये सारे फीचर्स आपको देखने को मिल जाता है.
अगर मल्टीपल वेबसाइट रन करते हो ब्लॉगिंग वगैरा यह सब अगर करते हो तो आपको Hostinger के साथ जा सकते हो बिकॉज उसका भी यूजर इंटरफेस काफी अच्छा है और बाईकें में आपको काफी सपोर्ट मिल जाता है लेकिन अगर आप कॉमर्स वेबसाइट वगैरा रन कर रहे हो और आपको प्रीमियम फीचर्स वगैरा चाहिए तो आप Bluehost के साथ जा सकते हो.
2. Hostinger
आपको बहुत सस्ते डोमेन मिल जाते हैं और बहुत ही सस्ते होस्टिंग मिल जाती है और Hostinger पे आपको पर्सनल होस्टिंग भी मिल जाएगी और शेयर होस्टिंग भी मिल जाएगी, अगर आपका बजट टाइट है तो आप शेयर होस्टिंग के साथ भी जा सकते हो और Hostinger जो है यह 2007 में स्टार्ट हुआ था एंड उसके बाद जो है, आज के टाइम पर Trusted ब्रांड में से एक है अगर कोई वेब पे कम करता है वर्डप्रेस पर कम करता है Hostinger को सबसे पहले प्रेफर करता है तो इसमें भी आपको अलग-अलग प्लांस मिल जाते हैं,
अगर आप देखोगे सिंगल वेव होस्टिंग अगर आप उसे करते हो तो ₹69/- ओनली पर मंथ आपका कॉस्ट पड़ेगा जिसमें आप एक वेबसाइट को होस्ट कर सकते हो 50 जीबी का एसएसडी स्टोरेज आपको मिलता है, 10000 मंथली विजिट अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक है तो उसको यह आसानी से हैंडल कर लेगा, लेकिन अगर उससे ज्यादा है तो आपको अलग प्लांस लेने पड़ेंगे वैन ईमेल अकाउंट आपको मिलेगा 100 जीबी वन मिल जाता है तू डाटा बेस भी आपको देखने को मिल जाएगा साथ में ही आपको सिक्योरिटी पॉइंट ऑफ व्यू से अनलिमिटेड फ्री सल भी मिल जाता है, जो की गूगल की आज के डेट में सबसे पहली आवश्यकता है की आपके वेबसाइट में सल लगा होना चाहिए और क्लाउड प्लेयर प्रोटे भी आपको मिल जाता है साथ में फ्री बोनस में वेबसाइट बिल्डर मिल जाते हैं वीकली बैकअप मिल जाता है.
इसमें वर्डप्रेस स्टिंग टूल आपको नहीं मिलता है लेकिन वर्ड प्रेस आपको मिल जाता है सर्विस एंड सपोर्ट 30 दे मणि बैक guarante भी होस्टिंगर आपको दे रहा है जो की और कोई नहीं देता साथ में 24 * 7 सर्विस सपोर्ट आपको मिल जाता है.
वेबसाइट लंबे टाइम तक सोच रहे हो की बनाने की इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हो तो आप Hostinger के साथ जा सकते हो ये वैन ऑफ डी फाइनेंस होस्टर है और मार्केट में काफी टाइम से कम कर रहे हैं काफी सारे जो ब्लॉगर है या आई कॉमर्स वेबसाइट Use Kar Rhre Hai.
3. Namecheap
Namecheap नाम से ही आपको पता चल गया होगा की यहां पे आपको काफी सस्ती होस्टिंग मिल जाएगी डोमेन मिल जाता है, Namecheap अगर आप स्टार्टिंग कर रहे हैं ब्लॉगिंग कर रहे हैं अगर आपको कोई हैवी work नहीं है इमेज वेबसाइट या फिर इकॉमर्स वेबसाइट वगैरा नहीं बना रहे तो आप Namecheap के साथ जा सकते हैं, जैसे की अगर आपने ब्लॉगिंग करना है अगर आपने लैंडिंग पेज बनाना है जिसमें 4 to 5 या 10 पेज तक है तो आपको Namecheap के साथ जा सकते हैं,
यहां पे आपको काफी अच्छे अच्छे ऑफर्स मिल जाएंगे क्योंकि यह टाइम तू टाइम अच्छे ऑफर लेकर आते रहते हैं होस्टिंग और डोमेन दोनों ही काफी सस्ते में मिल जाता है. आपको सिर्फ डोमेन लेना है तो डोमेन यहां से काफी इजीली जो है Shopify स्टोर के साथ सिंक्रोनाइज हो जाता है यानी की कनेक्ट हो जाता है और आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगा बकायदा प्रॉपर ट्यूटोरियल्स वगैरा यूट्यूब पे मिल जाएंगे या फिर नाम के वेबसाइट पे भी आपको मिल जाएंगे इनके फोरम पर आपको मिल जाएगा एक हेल्प सेंटर में भी आपको सारी डिटेल स्टेप बाय स्टेप मिल जाएगा तो आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी और आप इनके कस्टमर केयर को कभी भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं, और वो फुल सपोर्ट आपको प्रोवाइड करता है मैं भी अपने जो स्टोर्स हैं वो Namecheap से ही डोमेन परचेज करता हूं आज तक क्योंकि कई बार मुझे काफी अच्छा ऑफर मिल जाता है मैं होस्टिंग के लिए नहीं उसे करता हूं मैं सिर्फ डोमेन परचेज करने के Liye Karta hu.
तीन कैटिगरी देखने को मिल जाएगा नंबर वैन जो है स्टेलर है जो की ₹164.16/- पैसे पर मंथ आपको चार्ज करेगा और उसमें आपको डोमेन नाम मिलेगा थ्री वेबसाइट होस्ट करने का परमिशन मिल जाएगा 20 जीबी इसमें आपको मिलता है 30 डोमेन बेस मेल बॉक्स आप बना सकते हैं तो जनरली अगर आपको छोटा वेबसाइट या ब्लॉगिंग वगैरा करते हैं तो आप तो स्टेलर प्लान के साथ जा सकते हैं दूसरा इनका पॉप्युलर प्लान है जो की ₹247/- से यह चार्ज करते हैं और इसमें आपको डोमेन नाम अनलिमिटेड वेबसाइट, अनलिमिटेड वेबसाइट ऑफ लिंक कर सकते हैं, मैं हमेशा स्टेलर के साथ ही जाता हूं स्टेलर बिजनेस जो है वो आपको ₹42.88/- पैसे पर मैन के हिसाब से आपको मिल जाएगा इसमें भी डोमेन नाम आपको मिल जाता है अनलिमिटेड वेबसाइट मिल जाता है 50 जीबी एसएसडी स्टोरेज आपको देखने को मिल जाता है अनलिमिटेड डोमेन मेल बॉक्स देखने को मिल जाएगा ऑटो बैकअप एंड क्लाउड स्टोरेज की फैसिलिटी भी मिल जाती है.
Namecheap सर्विस प्रोवाइड करते हैं और इनका बैक एंड मैंने जैसे की बताया की काफी अच्छा है और पर्सनल लेवल पर भी मुझे काफी अच्छा लगा था.
Semrush संपूर्ण डिजिटल मार्केटिंग रिसर्च टूल
जो आपको यह समझने में मदद करता है कि आपके प्रतिस्पर्धियों को सफलता कैसे और कहां मिली है.